नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बीच गठबंधन को कोशिशे होती दिख रही थी लेकिन अब इन खबरों पर विराम लग गया है। अब से कुछ देर पहले ही बसपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने गठबंधन की खबरों को खारिज कर दिया। मिश्रा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। हम कांग्रेस या किसी अन्य से कोई गठबंधन नहीं करेंगे।
हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनाव आयोग जल्द ही हरियाणा सहित झारखंड और महाराष्ट्र के लिए विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर कर सकता है। 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य विधानसभा की 90 सीटों में से 47 सीटों पर पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी जबकि कांग्रेस को 15 और इंडियन नैशनल लोक दल को 19 सीटों पर जीत मिली थी