एक लाख के स्मार्टफोन में 60Hz डिस्प्ले, लेकिन ₹16,000 के इस फोन में है 120Hz की डिस्प्ले

हाल ही में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत मात्र ₹16000 से शुरू होती है लेकिन फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। अधिकतर फ्लैगशिप स्मार्टफोन जिनकी कीमत एक लाख तक होती है उन स्मार्टफोन में भी 60Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं रेडमी के 30 स्मार्टफोन की। हालांकि, अभी के लिए ये स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही यह फोन भारत में भी आएगा और जबरदस्त कंपटीशन देगा।


मुख्य विशेषताओं की बात की जाए तो इस फोन में शानदार डिस्प्ले के अलावा बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। यह फोन 4G के साथ-साथ 5G कनेक्टिविटी के साथ भी लॉन्च किया गया है। फोन में नया प्रोसेसर, ज्यादा रैम और 64MP कैमरा भी मौजूद है। निश्चित तौर पर यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होकर अन्य स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा। चलिए अब आपको फोन में मिलने वाले सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता देते हैं।






Third party image reference

सबसे पहले बात करते हैं इसकी डिस्प्ले की। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है और यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है। स्मार्टफोन के 5जी वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और 4जी वेरिएंट स्नैपड्रैगन 735जी प्रोसेसर के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। दोनों ही फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।


कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो Redmi K30 चार रियर कैमरों से लैस है। कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल पोजीशन में है। लेकिन कैमरा सेटअप के किनारे पर सर्कुलर आकार में रिंग है। पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.89 है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन मे मीमोजी, सुपर नाइट सीन मोड, रॉ फॉर्मेट सपोर्ट और अन्य एआई फीचर्स हैं। 4जी वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे की जगह 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। Redmi K30 और Redmi K30 5G डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। इन्हें डिस्प्ले के दायें किनारे पर टॉप पर जगह मिली है। यहां 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।






Third party image reference

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे रेडमी के30 5जी में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि 4जी वेरिएंट में 27 वॉट फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर्स में एनएफसी, 5जी जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन हाइ-रेज ऑडियो को सपोर्ट करता है।


कीमत और उपलब्धता की बात करें तो रेडमी के30 5जी की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,100 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 2,299 चीनी युआन (करीब 23,100 रुपये) है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के दाम क्रमशः 2,599 चीनी युआन (करीब 26,100 रुपये) और 2,899 चीनी युआन (करीब 29,100 रुपये) हैं। रेडमी के30 5जी स्मार्टफोन डीप सी लाइट, टाइम मोनोलॉग, फ्लावर शैडो, पर्पल जेड फैंटसी कलर में मिलेगा।


जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि 5G के साथ-साथ यह स्मार्टफोन 4G वैरीअंट में भी लॉन्च किया गया है। Redmi K30 4G वेरिएंट का दाम 1,599 चीनी युआन (करीब 16,100 रुपये) से शुरू होता है। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,699 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपये) में बेचा जाएगा। फोन के दो और वेरिएंट हैं- 1,899 चीनी युआन (करीब 19,100 रुपये) में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 2,199 चीनी युआन (करीब 22,100 रुपये) में 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे। 4जी वेरिएंट को डीप सी लाइट, फ्लावर शैडो, पर्पल जेड फैंटसी रंग में बेचा जाएगा।


हम आपसे जानना चाहेंगे आप इस स्मार्टफोन के विषय में क्या कहना चाहते हैं? हमें अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइए। आपके अनुसार इस स्मार्टफोन को भारत में किस कीमत पर लॉन्च किया जाना चाहिए ?